चम्पावत, नवम्बर 4 -- टनकपुर। मस्जिद कमेटी ने मनिहारगोठ गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान डीजे, आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बकायदा गांव के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। मस्जिद कमेटी के सदर कबीर हुसैन ने बताया कि मुस्लिम समाज में होने वाले निकाह और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे, आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई गई है। कहा कि यह निर्णय सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए लिया गया है। उन्होंने नियम का पालन न करने वालों के यहां निकाह नहीं पढ़ने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...