वाराणसी, सितम्बर 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बेहतर और पेशेवर सेवाओं के साथ वाराणसी में पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। पर्यटन मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश पर्यटन और जिला प्रशासन के सहयोग से हुई कार्यशाला में काशी के पांच सौ होटल और होम स्टे संचालकों को आतिथ्य के वैश्विक तौर तरीकों के बारे में बताया गया। सभी को स्वच्छ भारत निर्माण में भूमिका सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। कमिश्नरी सभागार में कार्यशाला का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बार-बार काशी आने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य हासिल करने में होटल इंडस्ट्री की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मेहमानों को काशी के पारंपरिक आत...