नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- अजय देवगन और हनी सिंह एक बार फिर फिल्म रेड 2 के गाने के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। इस गाने को ना सिर्फ हनी सिंह ने गाया है बल्कि इसमें वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब गाने के लॉन्च के दौरान हनी ने सिंघम अगेन के वक्त आता माझी सटकली गाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है जब वह सेट पर 4 घंटे लेट आए थे।क्या बोले हनी हनी ने कहा, 'आता माझी सटकली के सेट में 4 घंटे लेट था, लेकिन सर मुझे इतने आराम से मिले, इतने कूल से मिले। मुझे लगा आज मुझे मार पड़ने वाली है, लेकिन अजय देवगन सर मुझसे अच्छे से मिले। इसके बाद से तो मैं इनका और बड़ा फैन हो गया हूं।' हनी ने आगे कहा, 'रेड 2 के सेट पर मैं टाइम पर आया। मैंने अपनी काफी गलतियां सुधारी है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है, खासकर जब आपको लंबा चलना है इंडस्ट्री में।'भूषण कुमा...