जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन,मिहिजाम की ओर से जनता मेडिकल के मालिक स्वर्गीय आतावुर रहमान के आकस्मिक निधन पर सोमवार को दोपहर 2:30 बजे चांद मेडिकल, ढेकीपारा में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में सभी दवा दुकानदारों ने पहुंचकर स्वर्गीय आतावुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने अपने दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें आत्मबल देने और हर संभव मदद करने का वचन दिया। मौके पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश झा, सचिव मुकेश कुमार यादव, सहसचिव काजिम कमल, कोषाध्यक्ष पप्पू दास सहित वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य अजय साहू, लक्ष्मी नारायण, मुनेश्वर शाह, राजीव साहू, मृत्युंजय यादव, दानिश रहमान,वकील रविदास,मनोज शाह,गोल्डन...