औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- गोह, संवाद सूत्र। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में में हुए आतंकी हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की मौत से आक्रोश है। गोह के लोग भी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस हमले को देश की एकता और अखंडता पर हमला बताते हुए नागरिकों ने आतंकी संगठनों के खात्मे के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। पूर्व उपप्रमुख सुप्रिया देवी, सरपंच आरती देवी, जिप सदस्य रेखा सिन्हा, मुखिया रूपा देवी और सामाजिक कार्यकर्ता निरु कुमारी सहित कई महिलाओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनकी जड़ें उखाड़ देनी चाहिए। वहीं अवधेश नंदन द्विवेदी, प्रो. वीरेंद्र द्विवेदी, प्रो. अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन वर्मा, चिकित्सक डॉ. आरयू कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. अशोक सिन...