पूर्णिया, अप्रैल 26 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड के छप्पन गांव में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया । कैंडल मार्च का नेतृत्व कांग्रेस के भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने किया। निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से मार्च किया गया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मार्च में कांग्रेस महासचिव मोहम्मद तौकीर आलम , उपाध्यक्ष मोहम्मद मोहम्मद जावेद, जफर उर्फ छोटू, अरुण मंडल, मोहम्मद आदिल , मोहम्मद आबिद , मोहम्मद जिन्ना , एहसान , मोहम्मद मुराद , कांग्रेस महासचिव मोहम्मद हसमतउल्ला उर्फ़ डब्ल्यू , मोहम्मद संजू , मौलाना गुलजार साहब सहित दर्जनों लोग मौजूद थे । बनमनखी में अभाविप का आक्रोश मार्च बनमनखी संवाद सूत्र। हलगाम में ...