बहराइच, जुलाई 6 -- नवाबगंज। कस्बे में काफी दिनों से बड़ी संख्या में छुट्टा पशु घूम रहे हैं। जो लोगों की जान का खतरा बने हुए हैं। कई सांड़ तो इतने हिंसक हो जाते हैं कि आपस में ही सड़कों पर लड़ने लगते हैं। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। इसमें एक सांड़ हाबीब शाह, हासिम अंसारी, मुन्ना खान गोमती प्रसाद, मतलूब सिद्दीकी सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मारकर घायल कर चुका है। तमाम शिकायत के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेचेलाल जायसवाल के सहयोग से रविवार को लोगों ने सांड़ को पकड़कर सिसैया गौ आश्रय स्थल में डाला गया है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...