सीतापुर, मई 26 -- तीन लोगों पर हमला करने समेत कई मवेशियों को बना चुका है निवाला लहरपुर क्षेत्र में नहर किनारे रावल अंदेसर गांव के पास पकड़ा गया सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र के रावल अंदेसर, निबौरी और मुस्काबाद में बीते लगभग दो माह से आतंक का पर्याय बने चुके बाघ को सोमवार सुबह पकड़ लिया गया। लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क से आई टीम ने रावल अंदेसर गांव के बार्डर पर ड्रोन कैमरे की मदद से सबसे पहले बाघ को खोजा उसके बाद ट्रेंकुलाइज करके बेहोश किया। बाघ को बेहोश करने के बाद टीम ने पिंजरे में बंद कर लिया। एडीएफओ विकास यादव, दुधवा नेशनल पार्क के पशु चिकित्साधिकारी दया और वन क्षेत्राधिकार अभिषेक कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने चांदी की बाग के पास खेत में बाघ को बेहोश कर पकड़ा। प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि के चलते...