बक्सर, मई 4 -- कायराना डुमरांव के एक सभागार में आईईएसएम की हुई बैठक मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, इस घटना की कड़ी निंदा फोटो संख्या-14, कैप्सन- रविवार को डुमरांव में पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते सैनिक संघ के लोग। डुमरांव, संवाद सूत्र। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूर्व सैनिकों में काफी उबाल है। आईईएसएम के संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने आतंकवादियों के इस कायराना हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदला लेने की मांग की है। रविवार को स्थानीय एक सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शांति की कामना की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय ने की। मंच संचालन उपाध्यक्ष हवलदार गज...