मिर्जापुर, मई 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता l ताज विकलांग सेवा समिति की बैठक शनिवार को नगर के बरियाघाट स्थित रामटेक पर हुई l इस दौरान दिव्यांगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले में निर्दोष 26 पर्यटकों की नृसंश हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की l साथ ही सरकार से आतंकी हमले में मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई l समिति के प्रदेश मंत्री मोहम्मद अली ने दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला आयोग की तरह दिव्यांग आयोग गठित करने की मांग की l बैठक में असलम, अजय मौर्या, बबलू गौड़, रवि प्रजापति, मनोज बिंद, बच्चे लाल, विजय गोड़, अशोक, गोलू अली, विजय भान, कैलाशनाथ श्रीवास्तव, राज कुमार, सुमेश, चंद्र सोनी, राकेश आदि रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...