चम्पावत, अप्रैल 23 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में एबीवीपी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। चम्पावत कैंपस में गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। विभाग सह संयोजक कुशाग्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुई आतंकवादी की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले से हर भारतीय दुखी है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बाद में कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पुतला फूंकने वालों में नगर मंत्री दीपक भट्ट, जिला सह संयोजक सागर मौनी, नगर सह मंत्री सोनू जोशी, उमेश बिनवाल, विकास चौधरी, भवान सिंह आदि शामिल रहे। बजरंग दल ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा बनबसा। पहलगांव ...