संतकबीरनगर, अप्रैल 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हिन्दूवादी संगठनों ने पहलगाम हमला व पश्चिम बंगाल की घटनाओं के विरोध में मेंहदावल में जन आक्रोश रैली निकाली। रैली में हिन्दुओं के उत्पीड़न पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी घटना पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार से आतंकवाद के समूल नाश के लिए आतंकियों को प्रश्रय दे रहे उनके आकाओं व आंतकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के आह्वान पर जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं, बच्चों, नारी शक्ति तथा बुजुर्गों ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया। रैली में शामिल जत्थे कस्बे के कुबेरनाथ स्थित शिव मंदिर से होते हुए पुरवा, बहबोलिया, अंजहिया बाजार, पश्चिम टोला...