मथुरा, मई 4 -- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल की बैठक शनिवार को गुरुकुल मार्ग पर हुई, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पांच मई को बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया। संगठन के अध्यक्ष आलोक बंसल ने ऐसी घटना की निंदा कर सभी से सोमवार को बाजार बंद रख मृतकों को श्रद्धांजलि देने की अपील की। चैयरमेन धनेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विरोध स्वरुप बाजार बंद रखने का फैसला हुआ है। बैठक में संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, ठाकुर कालीचरण सिंह, नीरज गौतम, लक्ष्मीनारायण दीक्षित, आशीष ठाकुर, जॉनी भाटिया, कन्हैया गुप्ता, गोविंद खंडेलवाल, योगेश अग्रवाल, शाहिद कुरैशी, लक्ष्मीनारायण सैनी, आलोकित शर्मा, माधव श्रीवास्तव, बिहारीलाल अग्रवाल, आशु गौतम, आनंद गुप्ता, अनिल गौतम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...