गंगापार, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या और लोगों के घायल होने की खबर फैलते ही देशभर में आक्रोश,शोक की लहर दौड़ गई।शुक्रवार को अमर शहीद गिरीश कुमार शुक्ल स्मारक गुरुकुलम पब्लिक स्कूल हनुमानपुर में विद्यार्थियों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। और कैंडल मार्च निकालते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय परिवार में ने न केवल हमले की निंदा की, बल्कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।विद्यालय संचालक प्रकाश नारायण द्विवेदी की अगुवाई में निरिया माइनर चौराहे से भडेवरा बाजार तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।शिक्षकों ने इस हमले को कायरता और बर्बरता की चरम सीमा बताते हुए पड...