दरभंगा, अप्रैल 28 -- बिरौल/बेनीपुर, हिटी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में नर्दिोषों को गोलियों से भून देने की घटना के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश चरम पर है। इसे लेकर अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यवसायियों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कान्त सहनी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं व्यवसायियों ने पाकस्तिान के विरुद्ध नारेबाजी की। हाथ में कैंडल जलाकर हाट गाछी से पुराना थाना चौक, शिवाजी नगर, मास्टर चौक, अस्पताल चौक, रामनगर, पुल घाट, सिनेमा चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान वे आतंकी कायराना हरकत का बदला लेने व पाकस्तिान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मार्च में भाजपा नेता धर्मेद्र सिंह, राम बा...