नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- सुशांत सरीन,सीनियर फेलो, ओआरएफ राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक का मिलना चिंताजनक है, साथ ही यह हमारी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की बड़ी सफलता का भी संकेत है। यह बताता है कि भारत में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में एटीएस ने आईएस के तीन संदिग्धों को दबोचा है। खबर यह भी है कि बांग्लादेश के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सक्रिय हो गए हैं और अब वहां से भारत में दहशतगर्दों के निर्यात का खतरा बढ़ गया है। जाहिर है, हमारी राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा आतंकियों के रडार पर है। वैसे, यह खतरा तो हमेशा से रहा है। हां, उसकी निरंतरता व तीव्रता ऊपर-नीचे होती रही है। कभी खतरा बढ़ गया, तो कभी कम होता प्रतीत हुआ। प...