सहारनपुर, अप्रैल 28 -- पहलगाम में घटित आतंकवादी घटना को लेकर रोष जताया। आर्य समाज ने आज शिवचौक पर पहले दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यज्ञ किया। इसके बाद पाकिस्तान व आतंकवादियों के खात्में की मांग करते हुए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसएस आई संजय शर्मा व एलआईयू इंस्पेक्टर रामप्यारीं को सौंपा। प्रधान देवेंद्र सिंह आर्य, स्वामी कृष्णानंद, जगपाल आर्य, अमित आर्य, शेखर आर्य, अजय सैनी, रामपाल, पवन आर्य, रमेश थापा, वीर सिंह भावुक, श्रवण शर्मा, इलम चंद सैनी, ममता सैनी सहित बडी संख्या में लोग रहे। गायत्री शक्तिपीठ पर भी साप्ताहिक यज्ञ में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए विशेष आहुति दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...