दरभंगा, अप्रैल 23 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में बुधवार को नरकटियागंज के पंडित नागेंद्र तिवारी चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता आकाश श्रीमुख ने किया। मौके पर दीपक गोस्वामी, इमरान आलम, कॉफी आजमी, सुशील श्रीवास्तव, मनीष कुमार ,सेवक कमती,गोलू तिवारी आदि युवाओं ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आतंकियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता श्रीमुख ने कहा कि भारत की अस्थिर करने की पाकिस्तान की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। मौके पर अन्य युवाओं ने आतंकियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...