जहानाबाद, अप्रैल 27 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा के शांति के लिए स्काउट- गाइड के कैडेट ने कार्यालय परिसर मे प्रार्थना सभा आयोजित की जिसका नेतृत्व सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार ने किया। उपस्थित स्काउट- गाइड ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी तथा इस कुकृत्य के खिलाफ कड़ी निंदा की तथा आतंकवाद खत्म करने का संकल्प लिया। प्रार्थना सभा में उपस्थित हरिशंकर कुमार ने आतंकवादियों पर सरकार से सख्त कार्रवाई तथा परिवार को सहयोग प्रदान करने की मांग की। मौके पर कंपनी कमांडर खुशी कुमारी, दलनायक गौतम कुमार के साथ दर्जनों की संख्या में स्काउट- गाइड ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए नमन किया और शोक संतृप्त ...