कोटद्वार, अप्रैल 23 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबध में परिषद की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूरा देश में आतंकियों की इस कायराना हरकत के प्रति रोष पनप रहा है। आतंकी जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर पूर्व में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते आए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आतंकियों की ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में रक्षा मंत्री से आतंकियों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष ...