पलामू, मई 8 -- मेदिनीनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी ने कहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया है। 21वीं सदी का भारत है घुस कर मारेगा। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इस चरणवद्ब हमले से भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है और ऐसे आतंकवादी जो कि भारत की शांति और सुरक्षा को भंग करना चाहते हैं, ऐसे लोगों को जिंदा दफन करने का काम किया है। किसी भी ऐसे तत्व जो कि देश के एकता और सुरक्षा पर कुठाराघात करेगा वैसे लोगों के खिलाफ मजबूती के साथ प्रतिकार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...