प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- कुंडा। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए कुंडा में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील इकाई में शोक सभा हुई। तहसील अध्यक्ष रुपेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडलीय संरक्षक अब्दुल हाशिम ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना मानवता के लिए बदनुमा दाग है। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अब्दुल हाशिम, अध्यक्ष रुपेन्द्र शुक्ला, महामंत्री अरशद खान, अजय यादव, अजय त्रिपाठी, सतीश शर्मा, धीरू मिश्रा, अजमत अली, अनूप द्विवेदी, राहुल तिवारी, विपिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...