कोटद्वार, अप्रैल 25 -- अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर आतंकी हमले पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस संबध में शुक्रवार को महासंगठन अध्यक्ष राम प्रसाद जिंदल, महासचिव राजीव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अनिल गोयल की ओर से उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि यह घटना देश की अस्मिता पर हमला है और इस घटना में शामिल आतंकियों और उनके शरणदाताओं को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...