वाराणसी, नवम्बर 17 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज के रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन विभाग में दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया विस्फोट को ध्यान में रखते हुए 'आतंकवाद' विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के टॉपिक विभाग द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किए गए थे, जिन्हें विद्यार्थियों ने गंभीरता से अध्ययन कर अपने निबंध हस्तलिखित रूप में ऑफलाइन जमा किया। विभागाध्यक्ष अग्नि प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद की प्रकृति और उसके समाधान के प्रति विश्लेषणात्मक तथा जागरूक दृष्टिकोण विकसित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को संवेदनशील और उत्तरदायी नागरिक बनने की प्...