फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब कश्मीर में शांति है। कश्मीर के चुनाव में वहां की जनता ने 65 फीसदी भाग लिया इसी बात को लेकर दुश्मन देश को अच्छा नहीं लगा। इसी को लेकर नुकसान करने और अशांति फैलाने के मकसद से ही पाकिस्तान ने हमला कराया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए एक दल के साथ जापान, सिंगापुर, मलेशिया सहित पांच देशों की यात्रा पर गये थे। उन्होने फतेहगढ़ के लालबाग में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने हम पर हमला किया इसका विरोध हमारी पार्टी ने पुरजोर तरीके से किया। यहां पर पार्टी की नही देश की बात है। देश में जब युद्ध की स्थिति बनी तब चर्चा हुयी कि जहाज गिरा कि नही गिरा। फिर भी विपक्षी दल होने के बा...