औरंगाबाद, मई 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में बुधवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि वे भारत की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में अटूट विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का दृढ़ता से विरोध करेंगे। वे समाज के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और आपसी समझ बनाए रखने तथा मानव मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...