जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शहर के राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि आतंकवाद एक जहरीला नाग है और जब तक इसके फन को पूरी तरह कुचला नहीं जाएगा, तब तक भारत शांत नहीं बैठेगा।यह हमला भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर सीधा हमला है। देश इस क्रूर घटना को कभी नहीं भूलेगा और इसका करारा जवाब देगा। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश आज उनका ऋणी है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को इसका हिसाब देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...