लखनऊ, अप्रैल 25 -- व्यापारियों में शुक्रवार को भी उबाल रहा। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, चौक के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया कि यह कोई व्यापारिक विरोध नहीं है, बल्कि आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने के लिए एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक बंद है। कहा कि हम केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि राष्ट्रहित में लिए गए उसके प्रत्येक सख्त निर्णय में हम पूर्णतः साथ हैं। इस दौरान अनुराग रस्तोगी, समित रस्तोगी, मेश पाटील, पवन अग्रवाल, दीपक दुबे, अजय रस्तोगी, अतुल रस्तोगी, राजकुमार वर्मा आदि रहे। काली पट्टी बांध कर विरोध जताया चौक सर्राफा एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने काली पट्टी बांधकर अपने प्रतिष्ठानों पर पूरे दिन ...