पटना, मई 17 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए केंद्र सरकार की सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा को देना समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। श्री झा की राजनीतिक सूझबूझ, अनुभव और उनकी राष्ट्रनिष्ठ प्रतिबद्धता, भारत की सुरक्षा चिंताओं को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर दमदार तरीके से रखने में निर्णायक सिद्ध होगी। उनका नेतृत्व इस बात का प्रतीक है कि भारत अब आतंकवाद के विरुद्ध केवल आंतरिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक पटल पर भी निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...