शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठन के तमाम लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया। गुरुवार को हिंदू समाज के लोग डॉक्टर प्रमोद मिश्रा के आवास पर एकत्र हुए। यहां से सभी आतंकवाद का पुतला लेकर हाईवे तिराहे पर पहुंचे और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी कार्रवाई की जाए की फिर दोबारा कोई भी ऐसी घटना न घटित हो। इस दौरान अमरदीप सक्सेना, अनुज मिश्रा, सुमित सिंह, चन्द्रकान्ता त्रिवेदी, गायत्री श्रीवास्तव, प्रीती खत्री, मीना शर्मा, रीना देवी, माया देवी, गंगा त्रिवेदी, सरिता रस्तोगी, अलका गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...