लखनऊ, मई 5 -- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोमवार को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ने परिवर्तन चौक से गांधी प्रतिमा स्थल तक शांति यात्रा निकाली। गांधी प्रतिमा के पास पहुंच कर यात्रा में शामिल लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सभा की अध्यक्ष डॉ निष्ठा विद्यालंकार ने कहा कि आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है। बेकसूरों को मारने वाले मानवता के भक्षक हैं। इन मतान्ध लोगों को किसी धर्म व संस्कृति से प्यार नहीं है। इनको जट से मिटाना ही इस यात्रा का मकसद है। आचार्य विमल आर्य ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की नाभि है। भारतीय सेना को नाभि पर वार करना चाहिए, ताकि आतंकवाद का सफाया हो सके। यात्रा में काशी प्रसाद आर्य, रण सिंह, आरडी वर्मा, बाल गोविंद पालीवाल, अभिषेक, वीरेंद्र जैन, उर्मिला आर्या, ओजोव्रत शास्त्री, अग्निव्रत शास्त...