कोडरमा, मई 7 -- जयनगर। मंगलवार और बुधवार की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस पर प्रखंड के मस्जिदों में वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। लेकिन बातचीत के दौरान मुस्लिम वक्ताओं ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। यह कदम तब उठाया गया, जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमीरुद्दीन मिस्बाही, मुफ्ती आशिक-उर-रहमान सहित प्रखंड के मुस्लिम वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। हम सभी एकता के साथ और पूरी प्रबलता के साथ देश के साथ खड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...