चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। कांग्रेस भवन चाईबासा में गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कांग्रेस ने निंदा व शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि इस प्रकार का कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए। युवा कांग्रेस जिला महासचिव पूर्ण चन्द्र कायम ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन हुकूमत में बैठे लोगों की राजनीतिक जिम्मेवारी है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ें। मौके पर मोहन सिंह हेम्ब्रम, मो.सलीम, सकारी दोंगो, हरिचरण कुम्हार, सुभाष राम तुरी, जोसेफ केसरिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...