चंडीगढ़, फरवरी 17 -- अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अवैध प्रवासियों में से 24 सिखों के सिर से पगड़ी उतरवा ली गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अमेरिकी अथॉरिटीज पर यह आरोप लगाया और कहा कि सिख समुदाय के लोगों के साथ ऐसा बर्ताव किया गया कि जैसे वे कोई आतंकी हों। सिख संस्था ने कहा कि समुदाय के युवकों को धार्मिक मान्यता न मानने के लिए मजबूर करना गलत था और उनका उत्पीड़न करने जैसा है। शनिवार को अमेरिका से आए दूसरे विमान में ये 24 लोग सवार थे, जिनके सिरों पर पगड़ी नहीं थी। इनके नंगे सिर देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें पगड़ियां दिलाईं। इसके बाद उन्हें रुकने की जगह दी गई। स्वर्ण मंदिर की सराय में ही आराम करने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अमेरिका का रवैया बेहद असंवेदनशील है।...