सिमडेगा, अप्रैल 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा जिला इकाई ने बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर पार्टी पदधारियों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से आतंकवादियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रख कर पुण्यात्माओं को श्रधांजलि दी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि पहली बार पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्या की है यह किसी भी हालत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। भाजपा जिला इकाई उन आतंकवादियों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर भाजपा नेता श्रद्धानन्द बेसरा ने कहा भारत देश एक सुरक्षित प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हाथ में है। आतंकवादियों के प्रति ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए कि दोबारा वैसा घट...