मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों की निर्मम हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है। कांटी में शनिवार को व्यवसायियों व नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वक्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की। मोतीपुर : नगर परिषद कार्यालय से आरजेडी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। विभिन्न दलों के लोगों ने आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उमेश प्रसाद, नंदकिशोर निराला, रामबाबू चौधरी, संदीप जालान, अरुण सिंघानिया, मोतीलाल अग्रवाल, विकास राय, राजकिशोर चौधरी, अनिल मोदी, अभिषेक जायसवाल, अजय सहनी, शुभम जायसवाल, संतोष गुप्ता आदि थे। औरा...