काशीपुर, अप्रैल 24 -- काशीपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर धर्मयात्रा महासंघ ने रोष जताते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गुरुवार को महासंघ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार पंकज चंदोला को सौंपा। ज्ञापन में धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों का नरसंहार किया है। जिससे पूरा देश आक्रोशित है। यहां धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, ओपी सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, योगेश विश्नोई, क्षितिज अग्रवाल, चुनमुन अग्रवाल, राघवेंद्र नागर, किशन सिंह विष्ट, पार्षद पुष्कर बिष्ट, अनिल सहरावत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...