मैनपुरी, सितम्बर 24 -- कस्बा के जासमई मार्ग स्थित आढ़त की दुकान का शटर काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोर 50 हजार रुपये, डीबीआर व आवश्यक दस्तावेज चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। कस्बा निवासी अजय गुप्ता जासमई मार्ग पर बजरंट ट्रेडर्स के नाम से आढ़त की दुकान किए हुए हैं। बुधवार सुबह राहगीरों ने फोन द्वारा सूचना दी कि उनका शटर खुला पड़ा है। सूचना पर वह दुकान पहुंचा तो सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। बताया कि बीती मंगलवार रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकान का शटर काटकर उसमें रखे लगभग 50 हजार रुपये, सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर व आवश्यक दस्तावेज चुरा ले गए। आरोप लगाया कि चोरों ने घटना से मीटर से बिजली काट कर दुकान की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी। पीड़ित ने बताय...