आगरा, अगस्त 2 -- ताजगंज की बसई मंडी में आढ़त का कार्य करने वाले आढ़तिए नाथूराम चौहान ने कुछ लोगों पर मारपीट कर 90 हजार रुपये का गल्ला छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित प्रवीन, भूरा सहित अन्य पांच पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगला बड़ा डौकी निवासी पीड़ित नाथूराम चौहान ने बताया कि घटना 24 जुलाई सुबह करीब 11 बजे की है। वह बसई ताजगंज स्थित मंडी में अपनी आढ़त पर बैठे थे। व्यापार कर रहे थे। तभी आढ़त पर प्रवीन, भूरा निवासी वाजिदपुरा डौकी अन्य पांच युवकों के साथ पहुंच गए। गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर लाठी-डंडों के साथ मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार मच गई। उन्हें चोटें आई हैं। उन्होंने घटना की 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौका पा कर आरोपित भाग गए। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...