कटिहार, फरवरी 20 -- कटिहार, निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आरडीएस कॉलेज सलमारी में नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में के बी झा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉक्टर सतीश चंद्र मिश्रा ने 19 फरवरी को पूर्वाहन में योगदान किया। योगदान करने के पूर्व महाविद्यालय परिसर में स्थित उत्तर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विदित है कि इसके पूर्व भी केबी झा कॉलेज के ही अंग्रेजी विभाग के डॉक्टर दिलीप कुमार यादव प्रभारी प्राचार्य थे। उन्होंने 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण किया। सादे समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर मिश्रा ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सबों के सहयोग से महाविद्यालय के कार्यों का संपादन किया जाएगा। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर हीरालाल ने माला पह...