बागेश्वर, जनवरी 23 -- कपकोट नगर पंचायत क्षेत्र के आठ हजार लोगों को अब जल्द साफ पानी मिलेगा। 17 करोड़, चार लाख, 82 हजार से पंपिंग पेयजल योजना बनेगी। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि यह यह परियोजना केवल ईंट-पत्थर का काम नहीं, बल्कि नगर पंचायत कपकोट के हर घर तक भरोसे और राहत की धारा पहुंचाने का संकल्प है। केदारेश्वर मैदान के पास शुक्रवार को भूमिपूजन किया। यहीं पर पंपिंग योजना बनेगी। विधायक गड़िया ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर नगर पंचायत कपकोट के लगभग आठ हजार लोगों को नियमित पानी मिलेगा। वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में यह एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि कपकोट विधानसभा को प्रदेश के अग्रणी विधानसभा में शामिल करना है। इस दिशा में काम ...