रामगढ़, अगस्त 10 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। आपका अपना लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान लगातार आपकी समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहा है। परिणाम स्वरुप लगातार संबंधित विभाग की ओर से पहल भी की जा रही है। इसी के तहत हमने बोले रामगढ़ के अंक में 8 अगस्त को मांडू डीह पंचायत में लंबे समय से ठप पड़ी पेयजलापूर्ति की समस्या उठाई थी। आपकी आवाज को मजबूती से अपने अखबार में जगह दिया। जिसे 24 घंटे के अंदर पेयजला एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद ने संज्ञान लिया। उन्होंने पेयजल विभाग को तत्काल समाधान का निर्देश दिया। अगले दिन शनिवार को पेयजल विभाग की टीम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच कर खराब यंत्रों को दुरुस्त किया। इसके साथ ही पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारु हुई। इसके बाद से पंचायत के 8 हजार आबादी को नियमित पानी मिलने लगी। डेढ़ माह से पानी के लिए ...