लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आरटीओ प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को अभियान चला कर आठ स्कूली वाहनों सहित 46 वाहनों का चालान किया। इसमें एक ट्रक और एक बस को सीज किया गया। हाईवे पर अनावश्यक खड़े 38 वाहनों को हटवाया गया। आरटीओ प्रवर्तन दस्ते ने अनफिट स्कूली वाहनों एवं हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़ी एवं पार्क वाहनों की विरुद्ध यह अभियान चलाया। इस दौरान प्रवर्तन दलों ने चार स्कूलों में 80 वाहनों की जांच की, जिसमें दो वाहनों के परमिट समाप्त होने और छह वाहनों में अन्य कमियां मिलने पर उनके चालान किए। प्रवर्तन दल ने हाईवे पर जांच के दौरान एक बस में 30 सवारी ओवरलोड मिलने पर उसका चालान करते हुए सीज कर दिया। ओवरलोड गिट्टी ले जाते हुए एक ट्रक पकड़ा गया। लखनऊ संभाग के आरटीओ प्रवर्तन प्रभांत पाण्डेय ने बताया कि हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़ी/पार्...