कौशाम्बी, जून 12 -- कोखराज थाना क्षेत्र के गरीब का पूरा गांव निवासी जय सिंह पुत्र सुंदरलाल ने इलाके के चाकवन चौराहे पर पेट्रोल पंप खोल रखा है। उन्होंने बताया कि चार जून की सुबह एक कार पंप पर आकर रुकी। उसके चालक ने आठ सौ रुपये का डीजल भरवाया। इसके बाद बिना रुपया दिए फरार हो गया। पीछा करने पर सेल्समैन को गोली मार देने की धमकी दी। पीड़ित पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि कार मालिक का नाम-पता ट्रेस किया जा चुका है। उसे थाने तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...