पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। बेनहर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स मीट के तीसरे दिन के आयोजन में एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा एवं स्पोर्ट्स टीचर्स के मार्गदर्शन में कक्षा 9 से 12 के गर्ल्स तथा ब्वॉयज के लिए 1600 मी रेस, 800 मी रेस, 200 मी रेस, शॉट-पुट थ्रो, ट्रिपल जम्प, हाई जम्प, लॉग जम्प इवेंट्स हुए, जिसमें 200 से अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी की। प्रत्येक कैटेगरी के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के लिए पूरे जोश का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 1600 मी रेस सीनियर कैटेगरी कक्षा 11 व 12 (ब्वायज) में प्रियांशु कुमार प्रथम, जगतवीर सिंह द्वितीय मो अरकाम तृतीय रहे। 1600 मी रेस सीनियर कैटेगरी कक्षा 11 व 12(गर्ल्स) में न...