मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- पिकेट इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्राओं का दबदबा रहा। 800 मीटर दौड़ में श्रीदेवी कन्या इंटर कॉलेज की राधिका ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तहसील के समस्त इण्टर कालेज के शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षकों एवं तहसील क्रीडा प्रभारी प्रदीप लाल, विकास मोतला, शुभम पाल, विकास गौरव, विरेन्द्र सिंह, कृष्णपाल, विक्रांत चौधरी, रविन्द्र सिंह,अरविन्द एस0लाल, अशोक कुमार, जया लक्ष्मी, श्रीमती आकांक्षा मित्तल, गरिमा नीतू जैन, आयशा का विशेष सहयोग रहा। ब 800 मीटर दौड (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता में श्री देवी मन्दिर कालेज की छात्रा राधिका ने प्रथम स्थान, नीशू ने द्वितीय स्थान एवं मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 800 मीटर दौड (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता में प्राणना...