कानपुर, दिसम्बर 28 -- चकेरी। जाजमऊ में अलहक मिशन संस्था की ओर से रविवार को अलीग टेनरी में गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान लगभग आठ सौ गरीबों को कंबल बांटा गया। वहीं कंबल पाकर गरीबों ने राहत महसूस की। संस्था के संस्थापक और अलीग टेनरी फाउंडेशन के चीफ वालेंटियर डॉ सोहेब अहसन व मुख्य अतिथि मुफ्ती आशिक इलाही नदवी समेत जाजमऊ थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने गरीबों को कंबल का वितरण किया। डॉ. अहसन ने बताया, इससे पहले भी गरीब परिवारों को निशुल्क बांटी जाती रही हैं। बताया गया कि करीब आठ सौ गरीबों को कंबल और रजाई का वितरण किया गया है। वहीं, कंबल पाकर गरीबों ने भी राहत महसूस की। इस मौके पर डॉ. ओयू सिद्दीकी, फ़हद अहसन, ज़ैद अहसन, प्रबंधक रहमान अंसारी, अनवर हुसैन, जेपी शर्मा, अहमद गुफरान समेत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...