बदायूं, दिसम्बर 4 -- बदायूं। जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग (18 वर्ष से कम आयु वर्ग में एक जनवरी 2008 के बाद) बालक वर्ग में लेदर बाल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आठ दिसंबर को स्टेडियम में की जायेगी। यह प्रतियोगिता सुबह आठ नौ बजे से होगी। फाइनल 11 दिसंबर को होगा। इसके बाद जूनियर-सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग बैडिमंटन प्रतियोगिता 14 दिसंबर रविवार को बीआरबी मॉडल स्कूल में किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...