संभल, अक्टूबर 6 -- निजी वाहन के आवंटित पंजीयन सीरीज यूपी 38 एके सोमवार को समाप्त हो गई। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि कार्यालय में राजस्व-जनहित के दृष्टिगत कार्यालय डीबीए को आदेश दिया है कि निजी वाहनों के पंजीयन के लिए सीरीज यूपी 38ए एल कम्प्यूटर में प्रारम्भ किए जाने के लिए अपलोड़ करें। नई सीरीज के आकर्षक पंजीयन चिन्हों को ई-ऑक्शन प्रणाली के माध्यम से आरक्षित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को सुबह 10 बजे से यूपी38एएल नई पंजीयन सीरीज प्रारम्भ होगी। आकर्षक पंजीयन चिन्ह पाने के लिए इच्छुक लोग अपना आकर्षक पंजीयन चिन्ह ई-ऑक्शन प्रणाली के माध्यम से आरक्षित करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...