बरेली, नवम्बर 5 -- लखनऊ-सहारनपुर वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यह ट्रेन वाया बरेली होकर निकलेगी। जहां-जहां ट्रेन का स्टॉपेज होगा, वहां भव्य स्वागत किया जाना है, इसलिए डीआरएम संघर्ष मौर्य तैयारियों को लेकर स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। बरेली जंक्शन पर भी व्यवस्थाओं को देखा। यहां से पूरी टीम के साथ डीआरएम शाहजहांपुर को रवाना हुए। लखनऊ-सहारनपुर वाया सीतापुर से शाहजहांपुर बरेली होकर वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। आठ नवंबर को उद्घाटन प्रस्तावित है। मंगलवार को मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) संघष्र मौर्य ने टीम के साथ बरेली जंक्शन पहुंचे। इस उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा। नई वंदे भारत एक्सप्रेस का बरेली में ठहराव होना एक सम्मान की बात है। डीआरएम ने कहा, हालांकि रेलवे बोर्ड से लखनऊ-सहारनपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ...